जयपुर : RTPCR टेस्ट की दर को लेकर हाईकोर्ट ने दी राज्य सरकार को सलाह, लैब का पक्ष सुनें फिर तय करें दर

By: Ankur Thu, 13 May 2021 1:28:00

जयपुर : RTPCR टेस्ट की दर को लेकर हाईकोर्ट ने दी राज्य सरकार को सलाह, लैब का पक्ष सुनें फिर तय करें दर

राज्य सरकार ने जनता की सहूलियत के लिए प्राइवेट लैब में RTPCR टेस्ट की दर को कम किया हैं लेकिन इसको लेकर लैब वालों का पक्ष हैं कि यह कीमत लागत से बहुत कम हैं। इसपर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सलाह दी हैं कि लैब का पक्ष सुनें फिर दर तय करें। हाईकोर्ट ने आरटीपीसीआर टेस्ट की दर लागत से कम रखने के मामले में एजी से कहा है कि वे 15 मई तक यह बताएं कि पैथ लैब संचालक किस अफसर को अपना अभ्यावेदन दें। वहीं अदालत ने कहा कि राज्य सरकार को पैथ लैब का पक्ष सुनकर टेस्ट की दर तय की जानी चाहिए।

अदालत ने यह मौखिक निर्देश एक दर्जन पैथ लैब संचालकों की याचिका पर दिया। इसमें कहा कि आरटी-पीसीआर जांच की दर पिछले साल अप्रैल माह में 4500 रुपए तय की थी। लेकिन कई बार इसे कम कर बाद में 500 रुपए कर दिया। प्रार्थियों ने जांच दर बढ़ाने के लिए सरकार को प्रार्थना पत्र भी दिया। लेकिन सरकार ने मशीनी अंदाज में दर बढ़ाने की बजाय कम कर उसे 350 रुपए कर दिया।

जबकि मशीन, प्रशासनिक खर्च और रखरखाव आदि के अलावा हर जांच में कम से कम 620 रुपए की लागत आती है। राज्य सरकार ने दर कम करने से पहले उनका पक्ष सुना नहीं है। वहीं राज्य सरकार का कहना था कि एक हजार जांच करने में औसत लागत 208 रुपए प्रति जांच आती है। ऐसे में आमजन के हितों व पैथ लैब संचालकों पर ज्यादा भार नहीं पड़े इसे ध्यान में रखकर ही दरें तय की हैं।

ये भी पढ़े :

# नागौर : पुलिस की सख्ती लापरवाह लोगों पर पड़ी भारी, 32 लोगों को किया संस्थागत क्वारेंटाइन

# अलवर : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले रहें सावधान, CCTV कैमरों से हो रही निगरानी, कटे ई-चालान

# अलवर : कोरोना संक्रमितों की बढ़ी संख्या से अस्पतालों पर पड़ा दबाव, मिले 1214 नए मामले

# दौसा : नए संक्रमितों से ऊपर हुआ रिकवर होने वालो का आंकड़ा, किया जा रहा लोगों को जागरूक

# उदयपुर : फिर बढ़ने लगा एक्टिव केस का आंकड़ा, 907 नए संक्रमितों के साथ गई 16 की जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com